ग्रामीण सेवा शिविर में वर्षों पुरानी गलती सुधरी
बजरंग लाल को मिला सही पहचान का हक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंचायत समिति मंडावा की ग्राम पंचायत तोलियासर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में वर्षों पुरानी गलती का समाधान हुआ। तोलियासर निवासी बजरंग लाल पुत्र भगवान राम के राजस्व अभिलेखों में नाम गलती से “बैजू पुत्र भगवान” दर्ज था।
शिविर में आवेदन देने पर राजस्व विभाग ने आधार, जनआधार व राशन कार्ड सहित दस्तावेजों की जांच की। पुष्टि होने पर तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने नाम संशोधन का आदेश जारी किया।
एसडीएम मुनेश कुमारी, भू-अभिलेख निरीक्षक श्रीकिशन लाल जांगिड़ व पटवारी शीशराम के सहयोग से मामला निपटाया गया। बजरंग लाल ने कहा कि अब वे अपने सही नाम से सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो चुके हैं।