नीमकाथाना में निजी स्कूल संचालकों का विरोध:भरतपुर में स्कूल संचालक से मारपीट पर किया प्रदर्शन, दोषी एसएचओ पर कार्रवाई की मांग
नीमकाथाना में निजी स्कूल संचालकों का विरोध:भरतपुर में स्कूल संचालक से मारपीट पर किया प्रदर्शन, दोषी एसएचओ पर कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में निजी स्कूल संचालकों ने भरतपुर जिले में एक स्कूल संचालक के साथ पुलिस एसएचओ द्वारा किए गए कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आज उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषी एसएचओ के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में स्कूल संचालकों ने कहा कि एक शिक्षक या स्कूल संचालक समाज का मार्गदर्शक होता है। उसके साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों को आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में नीमकाथाना स्कूल क्रांति संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पदाधिकारी जेपी यादव, नागेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, मुकेश गुर्जर, प्रहलाद सामोत, रावत राणा, सतीश यादव, सांवरमल सैनी, विजेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, जयराम गुर्जर और श्रवण अग्रवाल शामिल थे।
स्कूल संचालकों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर पर इस मामले का शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन जिला स्तर से राज्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षक वर्ग का अपमान पूरे शिक्षा जगत का अपमान है और इस पर चुप्पी साधना अन्याय को बढ़ावा देने जैसा होगा।