चलती ट्रेन से पर्स चोरी का आरोपी गिरफ्तार:जीआरपी ने भोपाल से पकड़ा, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
चलती ट्रेन से पर्स चोरी का आरोपी गिरफ्तार:जीआरपी ने भोपाल से पकड़ा, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
रतनगढ़ : चलती ट्रेन से महिला का हैंडबैग चुराने के आरोप में जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह घटना 28 जून 2024 को हुई थी। एएसआई कुलदीप ने बताया कि नीमच निवासी शबनम कुरैशी 28 जून को माहमना एक्सप्रेस से बीकानेर जा रही थीं। श्रीडूंगरगढ़ के पास उन्होंने अपना हैंडबैग संभाला तो वह गायब मिला। बैग में सोने की बालियां, 10 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन था।
शबनम कुरैशी ने उसी दिन रतनगढ़ जीआरपी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जीआरपी पुलिस ने तकनीकी सहायता से जांच शुरू की। जांच के बाद भोपाल के अयोध्या नगर निवासी 20 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी अतुल विश्वकर्मा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।