चूरू में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत:खेत से पैदल घर खाना जाने जा रहा था, ड्राइवर पर केस दर्ज
चूरू में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत:खेत से पैदल घर खाना जाने जा रहा था, ड्राइवर पर केस दर्ज

चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव गिनड़ी पट्टा लोहसना में एक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। किसान खेत से अपने घर खाना खाने पैदल जा रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। दूधवाखारा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई महावीर प्रसाद ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार उनका भाई जगदीश प्रसाद खेत से काम निपटाकर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जगदीश प्रसाद (42) गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन उसे दूधवाखारा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दूधवाखारा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। महावीर प्रसाद की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर ड्राइवर राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जगदीश खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।