[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल में कांस्टेबल विकास लाम्बा की याद में निशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया, 104 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल में कांस्टेबल विकास लाम्बा की याद में निशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया, 104 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

लोयल में कांस्टेबल विकास लाम्बा की याद में निशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया, 104 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : लोयल गांव के मान नगर में मंगलवार को राजस्थान पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल विकास कुमार लाम्बा की याद में श्रद्धांजलि सभा, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से हंसराम लांबा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट मनीषा गुर्जर रही, जबकि विशिष्ट अतिथि हवलदार इंद्र सिंह, विकास काजला, अरविंद काजला, नितिन काजला और डॉ. जीतू थे। कार्यक्रम की शुरुआत में कांस्टेबल विकास लाम्बा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जीविका लाम्बा एव अतिथियों ने फीता काटकर किया।

भगवान दास खेतान हॉस्पिटल झुंझुनूं ब्लड सेंटर और शेखावाटी ब्लड सेंटर जयपुर की टीमों ने संयुक्त रूप से रक्त संग्रहण किया। डॉक्टर राहुल सोनी के नेतृत्व में कुल 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। प्रधान मनीषा गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। यह सबसे बड़ा मानवीय और पुण्य कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास लाम्बा की स्मृति में आयोजित यह शिविर समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है।

जयपुर के निजी अस्पताल के डॉक्टर अश्विनी खीचड़, डॉक्टर अरविंद चौधरी और डॉक्टर अनिल वैष्णव ने स्वास्थ्य शिविर में 104 मरीजों की बीपी, शुगर, घुटनों के दर्द और नेत्र संबंधी बीमारियों की जांच की। मरीजों की मोतियाबिंद, भेंगापन, कॉर्निया, रेटिना और काला पानी जैसी आंखों की बीमारियों की निशुल्क जांच की गई। कुल 104 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम सयोजक संदीप लाम्बा ने बताया कि उनके बड़े भाई विकास लाम्बा जो राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु डेंगू के दौरान ब्लड की कमी के कारण हो गई थी। उसी के बाद से पिछले चार वर्षों से उनकी स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर का ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच महेंद्र काजला, मास्टर हंसराम काजला, सूबेदार शीशराम,गंगाधर काजला, बनवारी लाम्बा,सरजीत लाम्बा,अजित बांगड़वा बलबीर काजला, धर्मपाल काजला, सुमेर काजला, सुभाष काजला, सुरेंद्र काजला, अशोक तंवर, हवलदार रोहिताश, व्याख्याता संजय काजला, बंटी जांगिड़, डॉक्टर कर्मवीर और डॉक्टर आशीष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles