[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर रग्बी में राजस्थान उपविजेता:ग्वालियर में हुई चैंपियनशिप में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर रग्बी में राजस्थान उपविजेता:ग्वालियर में हुई चैंपियनशिप में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर रग्बी में राजस्थान उपविजेता:ग्वालियर में हुई चैंपियनशिप में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

चिड़ावा : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 7वीं पैरा व्हीलचेयर रग्बी नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने उपविजेता का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा से गई इस टीम ने फाइनल मुकाबले तक पहुंचकर कड़े संघर्ष के बाद यह गौरवपूर्ण दूसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर के 10 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, तेलंगाना और उड़ीसा की टीमें प्रमुख थीं। राजस्थान टीम का नेतृत्व झुंझुनूं जिले के चिड़ावा निवासी राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अरुण कुमार दाधिच ने किया। टीम को कोच होशियार सिंह भौमपुरा और ऑफिशियल गुलशन शर्मा का कुशल मार्गदर्शन मिला।

टीम में ये थे शामिल

टीम में कप्तान हरीश कुमार के साथ देवेंद्र सिंह, विमल योगी, अशोक, बालाराम, विकास कस्वा, अनिल राव और अजय कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इन सभी ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया।

टीम की इस सफलता के पीछे सिंघानिया यूनिवर्सिटी, यूथ फॉर जॉब और सेंट एंसलम्स स्कूल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। व्हीलचेयर रग्बी इंडिया के कोच सुभाष नेगी और रेफरी मोहम्मद कैफ सहित अन्य सहयोगियों का भी इसमें अहम योगदान रहा।

टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और फाइनल तक पहुंचने पर व्हीलचेयर रग्बी एसोसिएशन के निदेशक यूके पांडे, जॉइंट सेक्रेटरी चेतना चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. मोनिका सिंह और झुंझुनूं रग्बी एसोसिएशन के सचिव सुभाष योगी (योगी स्टेडियम, झुंझुनूं) सहित नितिन और तनु ने भी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Related Articles