ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए ट्रायल:जूनियर, सीनियर, मास्टर वर्गों के खिलाड़ियों का होगा चयन
ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए ट्रायल:जूनियर, सीनियर, मास्टर वर्गों के खिलाड़ियों का होगा चयन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला ग्रैपलिंग रेसलिंग एसोसिएशन ने आगामी 5वीं राजस्थान स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल की घोषणा की है। इस चैम्पियनशिप के लिए जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। खिलाड़ी 7 अक्टूबर तक अपना नाम, आयु, जन्मतिथि, भार वर्ग (वजन) और फोन नंबर की सूची ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।
चयनित खिलाड़ी 11 और 12 अक्टूबर 2025 को जोबनेर (जयपुर) में आयोजित होने वाली 5वीं राजस्थान स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 में झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। चयन विभिन्न भार और आयु वर्गों के अनुसार जूनियर, सीनियर और मास्टर कैटेगरी में किया जाएगा।