झुंझुनूं में राष्ट्रीय पक्षी मोर की गोली मारकर हत्या:पूछताछ में आरोपी बोला- डेरे की तरफ आ रहा था, मैंने बंदूक चला दी
झुंझुनूं में राष्ट्रीय पक्षी मोर की गोली मारकर हत्या:पूछताछ में आरोपी बोला- डेरे की तरफ आ रहा था, मैंने बंदूक चला दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने आया हैं। बंदूक से गोली मारकर मोर(मादा) का शिकार किया और उसे अपने डेरे में गाड़ दिया था। जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के नांद के बास गांव में ग्रामीणों ने एक मोर को मृत अवस्था में देखा तो धनुरी थाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जोहड़ के पास अस्थायी रूप से डेरा डालकर रह रहे कुछ लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी की हत्या की है। मामले में पुलिस ने विमल बावरी पुत्र भींवाराम बावरी निवासी ग्राम नांद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने दी थी मोर की हत्या करने की सूचना
एएसआई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9:45 बजे सूचना मिली थी कि मौके पर मोर मृत पड़ा था। उसके शरीर पर कुछ निशान थे। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि नांद चुड़ैला के पास पीपल की जोहड़ी में राष्ट्रीय पक्षी मोर (मादा) के शिकार की सूचना थी। वहां राष्ट्रीय पक्षी मोर एक डेरे में मृत अवस्था में पड़ा था। उसे कब्जे में लिया और डेरे की तलाशी ली। वहां मृत मादा मोर के पंख भी मिले।
इसके बाद विमल बावरी पुत्र भींवाराम बावरी निवासी ग्राम नांद पुलिस थाना धनूरी को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने मोर का शिकार करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोर डेरे की तरफ आ रहा था, बंदूक पड़ी थी, उसको उठाकर गोली मार दी। उसके बाद मैंने मोर उठाकर डेरे में गाड़ दिया। आरोपी को डिटेन कर रेंज कार्यालय बीड़ झुंझुनूं में लाया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
ग्रामीण बोले- दोषियों पर कार्रवाई करें
नांद के बास निवासी जगदीश सिंह ने बताया- इस इलाके में इससे पहले भी पक्षियों और छोटे जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग पूरी जांच करें और दोषियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मोर राष्ट्रीय पक्षी है और इसके शिकार या हत्या पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त सजा का प्रावधान है।