राजकुमारी कसेरा की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न
राजकुमारी कसेरा की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : बिसाऊ नगर के भामाशाह जगदीश कसेरा ने अपनी धर्मपत्नी दिवंगत राजकुमारी कसेरा की स्मृति में कसेरा एकेडमी भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
शिविर का शुभारंभ महंत योगी रविनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिविज खेतान ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर अतिथि दीर्घा में महावीर सोती, मुकेश क्लावंटिया, भगवती प्रसाद प्रजापत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वागत-सत्कार करने वालों में पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भवानी शंकर महनसरियां, विलास सैनी, मुरारी जोशी, सुभाष खटीक, श्रीकिशन स्वामी, संजय पोद्दार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन धौलपुरिया, विजय राव आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कपिलेश शर्मा ने किया।