ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालक बजरंगदास को मिली पशुधन की बीमा पॉलिसी
ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालक बजरंगदास को मिली पशुधन की बीमा पॉलिसी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : प्रदेश की भजनलाल सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर जनकल्याण की धारणा को जमीनी स्तर पर साकार कर रहे हैं। इसी जनकल्याण को दोहराते हुए चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की आबसर ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित शिविर में पशुपालक बजरंगदास के पशुधन का बीमा हुआ तो पशुपालक ने खुशी से प्रदेश की भजनलाल सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
शनिवार को आबसर में ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली और शिविर में ही उन्हें उनकी एक गाय का पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा के अंतर्गत नि: शुल्क बीमा की पॉलिसी प्रदान की गई। इसी के साथ उन्हें मुख्यमंत्री नि: शुल्क पशुधन दवा योजना के अंतर्गत दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। दवाएं प बीमा पॉलिसी प्राप्त कर पशुपालक बजरंगदास ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।