नानूवाली बावड़ी की बेटी सोनू सैनी बनी रेलवे में लोको पायलट
नानूवाली बावड़ी की बेटी सोनू सैनी बनी रेलवे में लोको पायलट

खेतड़ी नगर : बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं, इस कहावत को सच कर दिखाया है नानूवाली बावड़ी की बेटी सोनू सैनी ने। ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी की चुड़सिंह की ढाणी निवासी सोनू सैनी पुत्री सरदाराराम सैनी का रेलवे में लोको पायलट पद पर चयन हुआ है। सोनू सैनी के चयन की खबर से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। समाज सेवी संजय सैनी ने बताया कि सोनू सैनी के पिता सरदाराराम सैनी ट्रक चालक के रूप में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। साधारण परिवार से होने के बावजूद उन्होंने बेटी को पढ़ाया लिखाया और आज बेटी ने उनका ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। बाबूलाल सैनी, कृष्ण सैनी, सरदाराराम सैनी, रामोतार सैनी, सौरभ, जसवंत, दीपक, साहिल, योगेश, वार्ड पंच संतोष देवी, बिमला देवी, नीलम सैनी आदि ग्रामीणों ने सोनू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।