श्रीमाधोपुर में विवाहिता ने लगाया फंदा:पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जेठ बोला-बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे थे
श्रीमाधोपुर में विवाहिता ने लगाया फंदा:पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जेठ बोला-बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे थे

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मऊ निवासी हंषा देवी (25) पत्नी अमित नायक के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष का दावा है कि हंषा ने गुरुवार दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, मृतका के भाई मंगलचंद नायक ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हंषा की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर श्रीमाधोपुर सीएचसी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जेठ मनोज नायक ने बताया-गुरुवार दोपहर वह नीचे के कमरे में थे। परिवार की महिलाओं ने हंषा के कमरे का दरवाजा बंद देखा और अंदर से उसके ढाई साल के बच्चे के रोने की आवाज सुनी। खिड़की से देखने पर हंषा फंदे से लटकी मिली। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और ग्रामीणों को सूचना दी गई। मौके पर बुलाए गए कंपाउंडर ने हंषा को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पीहर पक्ष और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात करीब 8 बजे श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतका का पति अमित महाराष्ट्र में टाइल लगाने का काम करता है। हंषा का एक ढाई साल का बेटा रौनक है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मृतका के भाई मंगलचंद नायक ने बताया कि उनकी बहन हंषा की शादी 22 नवंबर 2021 को मऊ निवासी अमित पुत्र फूलचंद नायक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपए की मांग करने लगे थे।
मंगलचंद का आरोप है कि दहेज न देने पर पति अमित, सास विमला, ससुर फूलचंद, जेठ मनोज, कृष्ण, नितेश और जेठानी जावत्री, इंद्रा व मनीषा ने आपराधिक षडयंत्र रचकर गुरुवार को हंषा की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो हंषा का शव आंगन में पड़ा था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।