फतेहपुर में हाईवे पर कार और बाइक की भिड़ंत:एक युवक गंभीर घायल, रास्ते से गुजर रहे विधायक ने एंबुलेंस को सूचना दी
फतेहपुर में हाईवे पर कार और बाइक की भिड़ंत:एक युवक गंभीर घायल, रास्ते से गुजर रहे विधायक ने एंबुलेंस को सूचना दी

फतेहपुर : फतेहपुर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे फतेहपुर-जयपुर हाईवे पर हरसावा गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बीबीपुर छोटा निवासी अर्जुन पुत्र रामकरण (40) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फतेहपुर से सीकर की ओर जा रही एक i20 कार की हरसावा के पास एक मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के समय क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खान उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल अर्जुन को कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।