कांवट में सहकार सदस्यता अभियान:नए सहकारिता कानून के प्रावधानों की दी जानकारी, 2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
कांवट में सहकार सदस्यता अभियान:नए सहकारिता कानून के प्रावधानों की दी जानकारी, 2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

कांवट : सीकर केंद्रीय सहकारी लिमिटेड शाखा खंडेला ने कांवट कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बरसिंहपुरा और गोविंदपुरा में शुक्रवार को सहकार सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान सीकर केंद्रीय सहकारी लिमिटेड की कांवट शाखा से संबंधित समितियों में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा।
अभियान के दौरान नए सहकारिता कानून के प्रावधानों की जानकारी दी गई। ग्राम सेवा सहकारी समितियों में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, नवीन गोदामों के लिए जमीन का चिन्हीकरण और पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी तथा आधार सीडिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
इस दौरान कांवट शाखा प्रबंधक रामशरण चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्टूबर को थोई और जुगलपुरा, 3 अक्टूबर को हाथीदेह और कल्याणपुरा, और 4 अक्टूबर को करड़का और झाड़ली में कार्यक्रम होंगे।
इसी प्रकार 6 अक्टूबर को भादवाड़ी और डांग्या की ढाणी, 7 अक्टूबर को चला और गुहाला, 8 अक्टूबर को प्रीतमपुरी और जस्सीकावाली, 9 अक्टूबर को रामपुरा थोई और लोहरवाड़ा, 10 अक्टूबर को नरसिंहपुरी और कांवट, 11 अक्टूबर को नारे, और 12 अक्टूबर को बुर्जा की ढाणी में सहकार सदस्यता अभियान आयोजित किए जाएंगे।