शहरी सेवा शिविरों में 137 रेहड़ी-ठेले वालों को 9 केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ
शहरी सेवा शिविरों में 137 रेहड़ी-ठेले वालों को 9 केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सीकर : केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से नगर परिषद सीकर में चल रहे शहरी सेवा शिविर-2025 गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहे हैं। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि अब तक शिविर के माध्यम से 230 रेहड़ी, पटरी और ठेला संचालकों को पीएम स्वनिधि योजना का सीधा लाभ मिल चुका है। साथ ही उनकी सामाजिक एवं आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उन्हें अन्य योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविरों में लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, बीओसीए के तहत पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी 9 केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 137 लाभार्थी इन योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।
आयुक्त शर्मा ने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे और हर जरूरतमंद को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले। उन्होंने बताया कि यह शिविर आपके अधिकार और अवसर दोनों लेकर आए हैं। अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पधारें और योजनाओं का लाभ उठाकर अपने परिवार की खुशहाली की दिशा में कदम बढ़ाएँ।
—