[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैंक लाइन में खड़े किसान की जेब से 83-हजार चोरी:किसान क्रेडिट कार्ड की रकम जमा कराने आया था; CCTV फुटेज से चोर की तलाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बैंक लाइन में खड़े किसान की जेब से 83-हजार चोरी:किसान क्रेडिट कार्ड की रकम जमा कराने आया था; CCTV फुटेज से चोर की तलाश

बैंक लाइन में खड़े किसान की जेब से 83-हजार चोरी:किसान क्रेडिट कार्ड की रकम जमा कराने आया था; CCTV फुटेज से चोर की तलाश

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी कस्बे में बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड की रकम जमा कराने पहुंचे किसान की जेब से 83 हजार रुपए चोरी हो गए। किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जेबकतरों की तलाश की जा रही है।

घटना भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की गुढ़ागौड़जी शाखा में आज हुई।

पेंट के पीछे की जेब में रखे हुए थे 83 हजार रुपए पुलिस के अनुसार- गुढ़ा बावनी निवासी झुंथाराम खेदड़ अपने गांव खेदड़ों की ढाणी से 83 हजार रुपए लेकर एसबीआई बैंक की गुढ़ा शाखा में पहुंचे थे। किसान यह राशि अपने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के खाते में जमा कराने के लिए आए थे।

जब झुंथाराम बैंक पहुंचे, तो वहां पहले से ही काफी भीड़ थी और लंबी कतार लगी हुई थी। किसान ने कैश रुपए अपनी पेंट की जेब में रखे और लाइन में खड़े हो गए। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाया और किसान की जेब से पैसे निकाल लिए।

झुंथाराम को चोरी का अहसास तब हुआ, जब उन्होंने अपनी जेब टटोली और वहां रखी पूरी नकदी गायब मिली। किसान झुंथाराम खेदड़ ने गुढ़ागौड़जी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

थानाधिकारी बोले- सीसीटीवी खंगाल रहे हैं, आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा

गुढ़ागौड़जी के थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि किसान झुंथाराम खेदड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ठोलिया ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि इलाके के संदिग्धों की लिस्ट तैयार की जा रही है और फुटेज में दिख रहे चेहरों की पहचान भी कराई जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles