69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शेखावाटी स्कूल में हुआ भव्य आगाज
69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शेखावाटी स्कूल में हुआ भव्य आगाज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लोसल : सीकर जिले के लोसल कस्बे की शेखावाटी स्कूल में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। समारोह पूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज व रामानंद आश्रम लोसल के संत आकाशानंद गिरि के सानिध्य में सीकर सांसद अमराराम, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा व जनप्रतिनिधियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित ओर झंडा फहराया कर किया गया। शेखावाटी खेल स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में झंडा फहराने के साथ ही राज्य भर से पहुंची टीमों द्वारा जिले वार झंडे के साथ मार्च परेड किया गया। शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीएल रणवां द्वारा सभी टीमों का अतिथि सत्कार करते हुए विधिवत खेल शुरू करने की घोषणा की इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान शेखावाटी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 95 टीमों के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।