सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने प्रतिभा को दिया सम्मान, गरबा उत्सव में बढ़ी रौनक
सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने प्रतिभा को दिया सम्मान, गरबा उत्सव में बढ़ी रौनक

पचेरी कलां : हरियाणा पब्लिक स्कूल, नारनौल में गरबा उत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विजेता मीनाक्षी गौतम को सिंघानिया यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित लकी ड्रॉ में एक मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम की रौनक और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेंट एवं मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार सोबती और श्रीमती नीलम सुनील सोबती ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी दौरान हरियाणा पब्लिक स्कूल, नारनौल की ओर से चेयरमैन हितेश वर्मा ने सुनील कुमार सोबती को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो-प्रेसिडेंट सुनील कुमार सोबती ने कहा कि “सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। सिंघानिया यूनिवर्सिटी हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
इस उत्सव में विश्वविद्यालय का स्टाफ,जिसमें प्रमुख रूप से रजिस्ट्रार एम. आई.हाशमी , डॉ. सुनील दत्त चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष लॉ विभाग), डॉ. मुनीश ठाकुर (विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी विभाग),डॉ. नरेंद्र यादव (सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग), साहिल बिश्नोई (सहायक प्राध्यापक लॉ विभाग), भूप सिंह रंगा (एडवाइज़र टू कैंपस डायरेक्टर), सनी (टेक्निकल असिस्टेंट) तथा श्रीमती सुनीता कुमारी ( प्रिंसिपल, गवर्नमेंट स्कूल, नागलकाठा) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन ने इस गरबा उत्सव को और भी खास और यादगार बना दिया।