चिड़ावा अस्पताल में विवाद:बीसीएमओ पर महिला नर्सिंग अधिकारी से अभद्रता का आरोप, स्टाफ ने की कार्रवाई की मांग
चिड़ावा अस्पताल में विवाद:बीसीएमओ पर महिला नर्सिंग अधिकारी से अभद्रता का आरोप, स्टाफ ने की कार्रवाई की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. तेजपाल कटेवा पर एक महिला नर्सिंग अधिकारी इंद्रावती के साथ अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ में गहरा रोष है और बीसीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह विवाद 29 सितंबर 2025 को हुई एक अन्य घटना के बाद सामने आया। आरोप है कि खण्ड कार्यालय के कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने उप जिला अस्पताल में कार्यरत दिव्यांग नर्सिंग अधिकारी महेश गजराज के साथ मारपीट की थी, जिससे उनके हाथ और कंधे में फ्रैक्चर हो गया।
जब घायल महेश गजराज का प्लास्टर किया जा रहा था, तब बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा वहां पहुंचे। शिकायत के अनुसार, उन्होंने महिला कर्मचारियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, “उक्त महिला कार्मिक का क्या नाम है, इसको तो मैं देख लूंगा।”
बीसीएमओ की इस टिप्पणी से अस्पताल के महिला कर्मचारियों और अन्य स्टाफ में भारी नाराजगी फैल गई। कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर बीसीएमओ से मिलने ब्लॉक कार्यालय का दौरा भी किया, लेकिन अधिकारी ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर उन्हें वहां से जाने को कहा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उप जिला अस्पताल चिड़ावा ने उपखण्ड अधिकारी, खण्ड चिड़ावा को एक पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत की है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिनों के भीतर संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो उप जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार करेंगे। तब तक, सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना काम करेंगे।