बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन से मारपीट:दो आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज, बिल बकाया था
बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन से मारपीट:दो आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज, बिल बकाया था

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में बकाया बिजली बिल के कारण कनेक्शन काटने गए दो लाइनमैन से मारपीट का मामला सामने आया है। जोधपुर डिस्कॉम की शहरी जेईएन ऋतिका बिजारणियां ने दो आरोपियों के खिलाफ रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार डिस्कॉम के लाइनमैन विकास और साजिद राजस्व वसूली के लिए नासर भक्त की मेड़ी के पास गए थे। वे उपभोक्ता इकरामुद्दीन का बकाया बिल जमा नहीं होने के कारण उसका बिजली कनेक्शन काट रहे थे।
इसी दौरान इकरामुद्दीन के बेटे मुश्ताक और मोनू ने लाइनमैनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाइनमैन विकास और साजिद को उन्हीं के औजारों से पीटा, जिससे विकास की आंख पर गंभीर चोट लगी। उन्होंने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए।
पुलिस ने मुश्ताक और मोनू के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।