सुजानगढ़ में सूने मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:ताला तोड़कर नगदी और जेवरात ले गए, धोखाधड़ी का आरोपी भी पकड़ा
सुजानगढ़ में सूने मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:ताला तोड़कर नगदी और जेवरात ले गए, धोखाधड़ी का आरोपी भी पकड़ा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने सूने मकान के ताले तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी के आरोपी गिरफ्तार किया है। कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा ने बताया-मामले को लेकर 2 सितंबर को वार्ड नंबर 55 के जवाहर सिंह जाट ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर के ताले तोड़कर किसी ने नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली।
सीआई मीणा ने बताया-पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी चेक किए गए। साथ ही कॉल डिटेल की जांच की। इसके बाद मोहम्मद सोयल निवासी साटिया बस्ती के पीछे सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी किए गए माल और दूसरी चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।
वहीं कोतवाली पुलिस ने कार लेकर भागने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा ने बताया-11 सितंबर को परिवादी सद्दाम कायमखानी निवासी होली धोरा ने रिपोर्ट दी थी कि उसने अपनी स्विफ्ट कार अपने रिश्तेदार को दी थी। रिश्तेदार ने वापस लौटाने के लिए सुरजाराम के साथ कार भेजी। मगर सुरजाराम कार को लेकर भाग गया। पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी सूरजपाल निवासी डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। युवक सूरज पाल पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज है।