[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांगासर में घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी:परिवार बरामदे में सोता रहा, सुबह दो कमरों के ताले टूटे मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांगासर में घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी:परिवार बरामदे में सोता रहा, सुबह दो कमरों के ताले टूटे मिले

सांगासर में घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी:परिवार बरामदे में सोता रहा, सुबह दो कमरों के ताले टूटे मिले

चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के सांगासर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। यह घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हुई, जब घर के सदस्य सो रहे थे। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात गांव में एक सार्वजनिक जागरण का आयोजन किया गया था। इच्छु देवी अपनी बेटी के साथ जागरण में शामिल होने गई थीं। घर में उनकी सास बोगा देवी और एक अन्य बेटी बरामदे में सो रही थीं। इच्छु देवी देर रात करीब 12 बजे जागरण में गई थीं और अल सुबह लगभग तीन बजे बारिश के कारण वापस घर लौटकर बरामदे में ही सो गईं।

मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों ने उठकर देखा तो दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दोनों कमरों से लगभग पांच तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और तीन अलग-अलग जगहों से रखे 25 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरी हुए सामान में शीशपाल की बेटी का स्त्रीधन भी शामिल था।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रतनगढ़ पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस इस चोरी के मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Related Articles