खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यकर्ताओं से की वार्ता
खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यकर्ताओं से की वार्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को झुंझुनूं प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न और संभ्रांत व्यक्ति यदि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं तो वे स्वेच्छा से अपना नाम वापस लें। इससे “गिव अप” अभियान को बल मिलेगा और वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक लाभ पहुंच सकेगा। मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक राजेंद्र भाम्बू, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।