विद्यालय में 30 वाटर कैम्पर भेंट किए गए
इंसानियत एकता सेवा समिति ने इंसानियत का फर्ज निभाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर रविवार को इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में वाटर कैम्पर भेंट किए गए। इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान ने बताया कि विद्यालय में 30 वाटर कैम्पर की आवश्यकता थी, जिसको समिति द्वारा पूरा किया गया।
इस दौरान रियाज अहमद खान, डॉ शाहरुख खान, जाफर खान, सलमान खान, आमीन खान, वसीम अली, मो. रफीक राजगढ़िया, इमरान बी खान, असलम खान, सुलेमान मनिहार, यूसुफ खान, जुबेर खान, निरंजन कुमार, रतनलाल, अजीज खान, शाहिद खान, महबूब खान, शाहरुख मनिहार आदि मौजूद रहे।प्रधानाचार्य नियाज मोहम्मद ने समिति का आभार जताया।