रिडखला के लाल को दी श्रद्धांजलि
रिडखला के लाल को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया ने रीडखला जाकर आसाम के तेजपुर मे रिडखला चूरू के राजपुत रेजिमेंट के 28 वर्षीय सिपाही बबलू सिह राठोड का अपने कर्तव्य पालन का निर्वाह के दौरान शहीद होने पर श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त कर परिजनों को डाडस बंधाया महनसरिया के साथ किसना राम बाबल, आमीन खान, मुशी खा, मोहन ट्रेलर व अजय दाधिच आदि भी श्रद्धांजलि दी।