[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुकेश कुमार व विजय राव ने ईमानदारी का परिचय दिया लौटाया मोबाइल फोन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

मुकेश कुमार व विजय राव ने ईमानदारी का परिचय दिया लौटाया मोबाइल फोन

मुकेश कुमार व विजय राव ने ईमानदारी का परिचय दिया लौटाया मोबाइल फोन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : कस्बे के भिखनसर रोड पर किराना स्टोर संचालक मुकेश कुमार को दोपहर को दुकान के सामने रास्ते पर फोन मिला जिसमें सिम नहीं थी वह फोन उन्होंने दुकान में रखकर भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा के सहायक विजय राव को इस बारे में सूचना दी वह दुकान पर बुलाया तो विजय राव ने जैसे तैसे करके एक फोटो के माध्यम से जिसका मोबाइल था उसकी पहचान की वह उसके घर जाकर उससे पूछा कि यह मोबाइल फोन आपका ही है क्या तो उन्होंने कहा कि यह मोबाइल फोन मेरा ही है जो दोपहर को गुम हो गया था। शाम को दुकान पर बुलाकर लालचंद निवासी वार्ड नंबर – 15 बिसाऊ को फोन सुरक्षित उनको लौटाया गया जो एक ईमानदारी का परिचय भी है तथा औरों को मोटिवेट भी करता है।

Related Articles