एसएफआई ने स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में भगत सिंह की जयंती मनाई, युवाओं को उनके विचार अपनाने का किया आह्वान
एसएफआई ने स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में भगत सिंह की जयंती मनाई, युवाओं को उनके विचार अपनाने का किया आह्वान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : छात्र संगठन एसएफआई की तहसील कमेटी खेतड़ी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी परिसर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और श्रद्धांजलि देकर की गई।
एसएफआई छात्रा तहसील संयोजक सीमा सैनी ने अपने संबोधन में भगत सिंह के जीवन संघर्ष, उनके त्याग और क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगत सिंह सिर्फ आज़ादी के नायक नहीं थे, बल्कि आज के युवाओं के लिए एक जीवंत विचारधारा हैं। उनके साहस, निडरता और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने के जज़्बे को युवाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।एसएफआई जिला उपाध्यक्ष पायल नायक ने भगत सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका बलिदान भारत की आज़ादी का एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भगत सिंह के विचारों को अपनाकर देशहित में सदैव तत्पर रहें।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में पायल नायक, सीमा सैनी, रेयान कुरैशी, मीनाक्षी, इशिका, प्रियांशु, तेजपाल नायक, जानू सैनी, पिंटू घुमरिया सहित एसएफआई के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।