विधायक श्रवण कुमार ने किया भोदन पंचायत भवन का लोकार्पण:ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी, विकास योजनाओं पर की चर्चा
विधायक श्रवण कुमार ने किया भोदन पंचायत भवन का लोकार्पण:ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी, विकास योजनाओं पर की चर्चा

सिंघाना : भोदन ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आज संपन्न हुआ। सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक श्रवण कुमार को फूलमालाएं पहनाईं और साफा बांधकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रजनी देवी ने की।
समाज सेवी बिल्लू सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत की गतिविधियों को मजबूत करने और स्थानीय विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधायक श्रवण कुमार ने अपने भाषण में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
‘ग्रामीणों के लिए समाधान केंद्र बनेगा भवन’
विधायक ने कहा, “यह भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए होगा, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का केंद्र भी बनेगा।” उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

समारोह में बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव, ढाणा सरपंच विकास सैनी, मानसिंह सहारण, सुनील मेहराना, अमरसिंह नेहरा, डी पी सैनी, बाबुलाल कालोडिया, रामोतार हलवाई, पार्षद राजेश मीणा, बाबुलाल, राधेश्याम, विशाल, सुनील, सुमेर, राजू, रॉकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।