[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कायमखानी समाज ने नेछवा अस्पताल को सौंपा भवन:दादा कायम खां की स्मृति में 5 लाख की लागत से हुआ निर्माण, अस्पताल में भामाशाहों का हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कायमखानी समाज ने नेछवा अस्पताल को सौंपा भवन:दादा कायम खां की स्मृति में 5 लाख की लागत से हुआ निर्माण, अस्पताल में भामाशाहों का हुआ स्वागत

कायमखानी समाज ने नेछवा अस्पताल को सौंपा भवन:दादा कायम खां की स्मृति में 5 लाख की लागत से हुआ निर्माण, अस्पताल में भामाशाहों का हुआ स्वागत

नेछवा : नेछवा के उप जिला अस्पताल को कायमखानी समाज ने एक नवनिर्मित भवन भेंट किया है। दादा नबाब कायम खां की स्मृति में निर्मित इस भवन की लागत पांच लाख रुपये बताई गई है। यह भवन समाज के भामाशाहों द्वारा तैयार कराया गया है। भवन सौंपने के अवसर पर अस्पताल परिवार द्वारा कायमखानी समाज के भामाशाहों का स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. मूलचंद गढ़वाल, डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. इरम खान, डॉ. अल्का, राजकुमार, सुल्तान और प्रेमजी सहित समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

कायमखानी समाज की ओर से फुले खान, नवाब खान, कप्तान हाकिम खान, हाजी मुराद खान, जिला प्रवक्ता इस्लामुद्दीन खोखर, यूसुफ खान, फौजी रावत खान, मुराद खान, रमजान खान, सबीर खान, बाबू खान, मैनुद्दीन खान, शौकत खान, फौजी जाफर खान, नवाब खान, नानू खान, उम्मीद खान, अयूब खान, रक्मुद्दीन खान, अल्ताफ खान, मोहिउद्दीन खान और नाथू खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles