भीमसर में ग्रामीण सेवा शिविर बना गरीब परिवार की उम्मीद, खाद्य सुरक्षा योजना से मिली राहत
भीमसर में ग्रामीण सेवा शिविर बना गरीब परिवार की उम्मीद, खाद्य सुरक्षा योजना से मिली राहत

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत भीमसर में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर एक भूमिहीन परिवार के लिए नई उम्मीद बनकर आया। गांव के मुकेश पुत्र हजारीलाल भोपा, जिनका परिवार जीविका के स्थाई साधन के अभाव में खाद्यान्न की कमी से जूझ रहा था, को इस शिविर ने बड़ी राहत प्रदान की। मुकेश ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को आए दिन भोजन की कमी का सामना करना पड़ता है। उनकी पीड़ा सुनकर उपखंड अधिकारी मुनेश कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को जांच और खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन लेने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही मुकेश का आवेदन प्राप्त किया और त्वरित जांच के बाद उनके परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर लिया। शिविर में उपखंड अधिकारी मुनेश कुमारी, विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा व सहायक अभियंता अमित चौधरी ने मुकेश को खाद्य सुरक्षा योजना का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्हें आश्वस्त किया गया कि अब उनके परिवार को नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध होगा।
प्रमाण पत्र मिलते ही मुकेश और उनके परिवार के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। मुकेश ने अधिकारियों और सरकार का आभार जताते हुए कहा, “ऐसे शिविरों से गरीबों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। अब हमें भूख की चिंता नहीं रहेगी।”
ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।