बैंक खाता अपडेट होते ही मनेश देवी को मिली 27 महीने की अटकी पेंशन, ग्राम सेवा शिविर ने बुढ़ापे में बढ़ाया सहारा
बैंक खाता अपडेट होते ही मनेश देवी को मिली 27 महीने की अटकी पेंशन, ग्राम सेवा शिविर ने बुढ़ापे में बढ़ाया सहारा

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत शेखसर में शुक्रवार को आयोजित ग्राम सेवा शिविर ने कुमावास निवासी बुजुर्ग महिला मनेश देवी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। शिविर में त्वरित कार्रवाई के बाद उन्हें 27 महीने से अटकी उनकी वृद्धावस्था पेंशन की राशि मिल गई है।
मनेश देवी (पत्नी छत्रसाल सिंह) की पेंशन लंबे समय से बंद थी। आर्थिक तंगी से जूझ रही मनेश देवी जब शुक्रवार को शिविर में पहुंचीं, तो पता चला कि बैंक खाता बदलने के बाद नया खाता पेंशन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो पाया था, जिसके कारण पेंशन अटकी हुई थी।
शिविर प्रभारी ने तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश दिए। मौके पर ही नया बैंक खाता अपडेट किया गया और 27 महीने की अटकी पेंशन की राशि उनके नए खाते में स्थानांतरित कर दी गई। राशि हस्तांतरण का प्रमाण पत्र भी तुरंत उन्हें दिया गया।
राशि मिलते ही मनेश देवी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा, “यह शिविर मेरे लिए जीवनरेखा साबित हुआ है। मैं अधिकारियों और ग्राम पंचायत का आभारी हूं।”
इस कार्य में उपखंड अधिकारी मुनेश कुमारी, विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमाश, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र मीणा, सरपंच शर्मिला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विकास मील तथा ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमारी के प्रयास सराहनीय रहे।