बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस सीकर एवं झुंझुनूं जिलों के यात्रियों की पहुंच से दूर क्यों ?
बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस सीकर एवं झुंझुनूं जिलों के यात्रियों की पहुंच से दूर क्यों ?
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रेलवे ने 25 सितंबर से बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस वाया लोहारू नई गाड़ी चलाई है। इस गाड़ी में यदि सीकर, नवलगढ़, डूंडलोद मुकुंदगढ़, झुंझुनूं, चिडावा, एवं सूरजगढ़ के यात्री लोहारू से दिल्ली कैंट एवं दिल्ली कैंट से लोहारु तक यात्रा करना चाहे तो सीकर-झुंझुनू से लोहारु तक और लोहारू से झुंझुनूं-सीकर तक यात्रा कैसे करें ? शेखावाटी के झुंझुनू एवं सीकर जिलों के इन यात्रियों के सामने यह समस्या खड़ी हो गई है। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली कैंट की वंदे भारत एक्सप्रेस लोहारू जंक्शन पर सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर पहुंचती है तथा दिल्ली कैंट से बीकानेर की वंदे भारत एक्सप्रेस लोहारू जंक्शन पर शाम 7 बजे पहुंचती है। इन ट्रेनों को मेल देने के लिए सीकर की ओर से लोहारू जंक्शन पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर एवं लोहारू से शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर सीकर की ओर जाने वाली कोई लिंक ट्रेनें नहीं है। अग्रवाल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक से इस वंदे भारत एक्सप्रेस को लिंक देने के लिए सीकर-लोहारू-सीकर के लिए लिंक ट्रेनें संचालित करने की मांग की है।