परसरामपुरा में नकाबपोश चोरों का आतंक!, दो दुकानों पर धावा
परसरामपुरा में नकाबपोश चोरों का आतंक!, दो दुकानों पर धावा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
परसरामपुरा : बस स्टैंड के पास देर रात तीन नकाबपोश चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। चोरों ने फतेह मोहम्मद की कपड़े की दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने रमेश सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाकर करीब 500 ग्राम चांदी और 6-7 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की करतूत साफ नजर आ रही है, जिसमें वे गल्ला तोड़कर नकदी और चांदी चुराते दिखाई दे रहे हैं। सभी चोरों ने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। सूचना पर गोठड़ा थाना अधिकारी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने की घोषणा भी की।