मिड-डे-मील योजना के औचक निरीक्षण में छात्रों को मिली कैरियर गाइडेंस की जानकारी
मिड-डे-मील योजना के औचक निरीक्षण में छात्रों को मिली कैरियर गाइडेंस की जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
चिराणा (नवलगढ़) : आयुक्त मिड-डे-मील जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला मिड-डे-मील अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर झुंझुनू के आदेश पर 24 व 25 सितंबर को औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान उम्मेद सिंह महला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) झुंझुनू ने चिराणा पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महला ने विद्यालयों के रसोई घर, अनाज भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी और विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
इसके साथ ही प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस दी गई। प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी साझा की गई और बच्चों से सवाल-जवाब भी किए गए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिराणा में प्रधानाचार्य सुरभी गुप्ता ने कृष्ण-भोग वितरण किया। इस अवसर पर अनिता महण, प्रेमलता मीणा, संगीता वैध सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।