रॉयल्टी नाके के कर्मचारी के हाथ-पैर तोड़कर भागा बदमाश गिरफ्तार:सीकर समेत 5 जिलों में लूट, डकैती के कई मामले दर्ज; 2 हमलावरों को पहले पकड़ा
रॉयल्टी नाके के कर्मचारी के हाथ-पैर तोड़कर भागा बदमाश गिरफ्तार:सीकर समेत 5 जिलों में लूट, डकैती के कई मामले दर्ज; 2 हमलावरों को पहले पकड़ा

सीकर : सीकर में रॉयल्टी नाके पर कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा गया है। आरोपी रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
हाथ-पैर तोड़कर भागे थे बदमाश
रानोली पुलिस के अनुसार- 30 मई 2025 को बाजौर रॉयल्टी नाके पर कर्मचारी महेंद्र सिंह पर बिना नंबर की कैंपर गाड़ी से आए चार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। हमलावरों ने लाठियों से महेंद्र के हाथ-पैर तोड़ दिए और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया।
दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके
घायल महेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि रात करीब 9:15 बजे चार युवक गाड़ी से उतरे और उस पर हमला किया था। इसके बाद गोकुलपुरा थाना और डीएसटी टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस टीम ने 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों को डिटेन किया।
1 जून 2025 को एक आरोपी सुनिल मीणा को अवैध पिस्टल और कैंपर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 21 जून 2025 को दूसरे इनामी आरोपी गोगराज उर्फ गोगा बेनीवाल को पकड़ा गया।
मुख्य आरोपी के खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज
मुख्य आरोपी की तलाश में सीकर, रींगस, नीमकाथाना और जयपुर ग्रामीण में दबिश दी गई। जिसके बाद बुधवार देर बुधवार शाम को आरोपी को पकड़ लिया गया।
आरोपी की पहचान वीरेंद्र सिंह (34) निवासी सुजावास (सीकर) के रूप में हुई है। आरोपी 10 हजार का इनामी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ कई सीकर, अजमेर, चूरू, नागौर व जयपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल जयसिंह की विशेष भूमिका रही है।