राज्यसभा सांसद के कार्यक्रम के बीच छात्रों ने की नारेबाजी:सीकर में घनश्याम तिवाड़ी को दिखाई तख्तियां, 11 छात्रनेताओं को अरेस्ट किया
राज्यसभा सांसद के कार्यक्रम के बीच छात्रों ने की नारेबाजी:सीकर में घनश्याम तिवाड़ी को दिखाई तख्तियां, 11 छात्रनेताओं को अरेस्ट किया

सीकर : सीकर में राज्यसभा सांसद के सामने छात्र नेताओं को नारेबाजी करना उस वक्त भारी पड़ गया। जब कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी संबोधित कर रहे थे, इस दौरान छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एसएफआई के छात्रों ने उन्हें तख्तियां दिखाई और नारेबाजी की। छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान मौके पर मौजूद दादिया थाना पुलिस ने 11 छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार शाम को करीब 5.30 बजे छात्रों ने हंगामा किया।
दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तो वहां मौजूद एसएफआई के छात्रों ने राज्यसभा सांसद के सामने जमकर नारेबाजी की।
पुलिस ने पुलिस ने एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, आर्ट्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बाजारणिया, एसएफआई के जिला अध्यक्ष महिपाल गुर्जर, छात्र नेता देवराज हुड्डा, अभिषेक महला सहित 11 छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
एसएफआई के छात्रों की प्रमुख मांग
1. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को बहाल किया जाए।
2. शेखावाटी यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ोतरी कम की जाए।
3. शेखावाटी यूनिवर्सिटी में स्थाई प्रोफेसर लगाए जाएं।
4. शेखावाटी यूनिवर्सिटी में हॉस्टल शुरू किया जाए।
इन मांगों को लेकर छात्र राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बोलते ही नारेबाजी करने लग गए और जमकर हंगामा किया।
इसके बाद में पुलिस व क्यूआरटी टीम ने स्थिति संभाली और 11 छात्रों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई। मंच पर पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश सिंह शेखावत, शिक्षा संस्कृति उत्थान प्रन्यास जयपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ. राजीव सक्सेना, एग्जाम कंट्रोलर राजेंद्र सिंह, कुलपति डॉ. अनिल राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटोज में देखिए यूनिवर्सिटी में हंगामा…





