[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के ढाणा-गांव में जहरीले पानी से पक्षियों की मौत:नाले में मृत मिले मोर, तीतर समेत कई प्रजातियों के पक्षी, ग्रामीणों की प्रशासन से जांच की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के ढाणा-गांव में जहरीले पानी से पक्षियों की मौत:नाले में मृत मिले मोर, तीतर समेत कई प्रजातियों के पक्षी, ग्रामीणों की प्रशासन से जांच की मांग

सादुलपुर के ढाणा-गांव में जहरीले पानी से पक्षियों की मौत:नाले में मृत मिले मोर, तीतर समेत कई प्रजातियों के पक्षी, ग्रामीणों की प्रशासन से जांच की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र की चैनपुरा ग्राम पंचायत के ढाणा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खेतों के पास सैकड़ों मृत पक्षी देखे। गांव के ही रहने वाले हेमंत शर्मा और चंदन पुनिया ने बताया कि गांव का गंदा पानी एक नाले के जरिए बाहर खेतों की ओर निकलता है। ग्रामीणों को शक है कि मंगलवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस नाले में जहर मिला दिया, जिससे ये घटना हुई। बुधवार सुबह जब लोग खेतों की ओर गए तो नाले के आस-पास की जमीन पर दर्जनों पक्षी मृत हालत में मिले, वहीं कई पक्षी बीमार नजर आए। मृत पक्षियों में मोर (मोड़ी), तीतर, बटेर, कौआ, चिड़िया, टिटहरी सहित कई प्रजातियां शामिल हैं।

जहरीला पानी पीने से पक्षियों की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि ये जहरीला पानी पीने से ही इन पक्षियों की मौत हुई है। कुछ पक्षी अभी भी बीमार है और जमीन पर पड़े हैं, जिनमें तड़पने के लक्षण देखे जा रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वो इस घटना की जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन से अपील की गई है कि पानी के सैंपल लेकर जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Related Articles