खिलाड़ियों में आक्रोश, पुलिस भर्ती के खेल कोटा नियमों में बदलाव का विरोध
खिलाड़ियों में आक्रोश, पुलिस भर्ती के खेल कोटा नियमों में बदलाव का विरोध
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में खेल कोटा नियमों में बदलाव और कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की अनिवार्यता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त आक्रोश है। इसी को लेकर सोमवार को खिलाड़ियों ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और सेट एग्जाम रद्द करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार उन्हें किताब संभालने और मैदान दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर कर रही है। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि यह बदलाव हजारों खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
खिलाड़ियों का कहना है कि राजस्थान हमेशा से खेल प्रतिभाओं की धरती रहा है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन करते आए हैं। ‘खेलो इंडिया’ जैसी पहल सराहनीय है, लेकिन हाल के नियम परिवर्तन से मैदान में वर्षों तक पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होंने बताया कि 2020 और 2022 की भर्ती में सीनियर नेशनल, फेडरेशन कप और नेशनल गेम्स में भाग लेने पर 17 अंक और जूनियर/सब जूनियर चैंपियनशिप पर 16 अंक मिलते थे। लेकिन 2024 में इन अंकों का लाभ नहीं दिया गया, जिसके चलते 56 आरक्षित पदों में से केवल 3 ही भरे जा सके और 53 खाली रह गए। अब 2025 भर्ती में तो अंकों का प्रावधान ही समाप्त कर दिया गया है और ऊपर से CET की बाध्यता भी थोप दी गई है।
खिलाड़ियों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो 2025 में भी पद खाली रह जाएंगे। खिलाड़ी का मूल्यांकन उसके खेल प्रदर्शन से होना चाहिए, न कि केवल लिखित परीक्षा के आधार पर।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930665

