[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पोक्सो आरोपी को पकड़ने आई पुलिस पर हमला, तीन महिलाएं सहित पांच गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पोक्सो आरोपी को पकड़ने आई पुलिस पर हमला, तीन महिलाएं सहित पांच गिरफ्तार

डीडवाना कुचामन जिले के बरड़वा थाने के दो पुलिस कर्मियों के साथ सीकर के धोद में हुई थी मारपीट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित को पकड़ने आई पुलिस पर हमला करने के मामले में धोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है।

धोद सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के बरड़वा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में नूवां गांव निवासी आरोपी गौतम फरार चल रहा था। बरड़वा पुलिस को सूचना मिली कि गौतम सीकर जिले के धोद क्षेत्र में रिश्तेदारों के घर छिपा हुआ है।

आरोपी की तलाश में मंगलवार देर शाम बरड़वा थाने के कांस्टेबल मुकेश कुमार और विजेंद्र धोद पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन आरोपी को ले जाने के दौरान उसके रिश्तेदारों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट कर दी। हमले में पुलिसकर्मियों के बाल नोंचे गए और थप्पड़ भी मारे गए।

सूचना मिलने पर धोद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों से पुलिसकर्मियों को छुड़वाया। इसके बाद कांस्टेबलों की रिपोर्ट के आधार पर धोद पुलिस ने राजकार्य में बाधा और गंभीर मारपीट के आरोप में गौतम, विक्रम, मुन्नी, उमा और प्रियंका को गिरफ्तार किया है।

Related Articles