[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतननगर पालिका में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रतननगर पालिका में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

रतननगर पालिका में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

रतननगर : नगरपालिका परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत नगरपालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वच्छता सैनानियों, सफाई मित्रों, नरेगा श्रमिकों एवं आमजन की स्वास्थ्य जांच की गई। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भरत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी सेवा शिविर के दौरान ही चिकित्सा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर परामर्श दिया जाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी आयुर्वेद विभाग, रतननगर के माध्यम से किया गया।

शिविर प्रभारी कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, शुगर आदि की जांच कर आमजन को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने आमजन से अपील की है कि राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविरों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं पट्टों सम्बन्धी कार्य नियमित रूप से किये जा रहे है साथ ही शिविरों में आने वाली शिकायतों का भी सुचीबद्ध रूप से निस्तारण किया जा रहा है। अतः शिविरों में पहुंच कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जलदाय विभाग, विधुत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं हल्का पटवारी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, शंकरलाल पूनियां, पीआरओ किशनलाल उपाध्याय, होमेन्द्र सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, विकास भाटिया, आशुतोष उपाध्याय, आयुर्वेद विभाग के डाॅ. अरविन्द कुमार दड़िया, पूनम रेवाड़, स्वच्छ भारत मिशन एमआईएस इंजीनियर मोनिका, दीपिका आर्य, चिरंजीव सैनी उपस्थित रहें।

Related Articles