प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी आयेगे चूरू
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी आयेगे चूरू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पिछले दिनो नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में जो देश वासियों को सोगात दी गई है उसके लिए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विघायक हरलाल सहारण एवम् जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा स्थानीय व्यापारियों एवम् आमजन से सम्पर्क करेगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया कि सुबह 10.30 बजे प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी एवम् विघायक हरलाल सहारण सफेद धंटाधर स्थित मण्डल कार्यालय चूरू में पंडीत दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्वां सुमन अर्पित कर जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी देने के लिए आमजन व व्यापारियों से सम्पर्क कर उन्हे इस लोकहित के कार्य की जानकारी देगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि चूरू के लिए यह जो ऐतिहासिक सौगात केन्द्र सरकार के द्वारा दी गई है उसको लेकर चूरू के लोगो में काफी उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में प्रातः 11.00 बजे जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के प्रसारण व रोजगार पत्र वितरण एवम् विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवम् वित्त आयेग के अध्यक्ष, विघालय एवम् जिलाध्यक्ष कार्यक्रम में भाग लेगे। वही दोपहर 3.35 पर बीकानेर से चलकर दिल्ली कैंट को जाने वाली नव घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव चूरू रखा गया है। ट्रेन के चूरू पहुचने एवम् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उसका वर्चुअली उद्घाटन किये जाने का कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किया जायेगा। जिसमें प्रभारी मंत्री एवम् वित्त आयेग के अध्यक्ष, विघालय एवम् जिलाध्यक्ष एवम् पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेगे।