नवलगढ़ पुलिस ने तोड़ा अंतरराज्यीय साइबर ठगी का गिरोह, 4 आरोपी गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस ने तोड़ा अंतरराज्यीय साइबर ठगी का गिरोह, 4 आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डिजिटल दुनिया में फैल रहे अपराधों के खिलाफ नवलगढ़ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में नवलगढ़ थाने की टीम ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से साइबर अपराध की दुनिया में हड़कंप मच गया।
गिरफ्तार आरोपियों में नवीन सिंह (27) मण्डीद्वीप, विजयपाल (30) रेनवाल, अशोक नागर (20) और गोगराज (23) ढोढसर शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 6 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, 2 मोबाइल और 1 लग्जरी कार बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह ऑनलाइन ठगी के माध्यम से राजस्थान सहित 12 राज्यों में 50 से अधिक मामलों में शामिल था। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर लड़कियों और लोगों को परेशान कर, नकली अकाउंट के जरिए पैसे ऐठते और फिर उन्हें किराए के खातों और हवाला/USDT के माध्यम से ब्लैक मनी में बदलते थे।
थानाधिकारी सुगनसिंह के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच कर रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। नवलगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।