गौशाला परिसर हुआ हरियाली से गुलजार
गौशाला परिसर हुआ हरियाली से गुलजार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : महावीर इंटरनेशनल नवलगढ़ की ओर से बाबा त्रिवेणी दास गौशाला, बेरी में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी के सौजन्य से छायादार वट और पीपल के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष कुंभाराम गुर्जर (रेलवे सलाहकार सदस्य), महावीर इंटरनेशनल के सचिव मुरली मनोहर चौबदार, पालाराम भामु, बनवारीलाल जांगिड़, उपसरपंच भंवरसिंह शेखावत, वृक्ष मित्र श्रवण जाखड़ सहित बड़ी संख्या में गौशाला कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
सभी ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया तथा गौशाला परिसर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प दोहराया।