सादुलपुर के वार्ड 13 में जलभराव से लोग परेशान:नालियों की सफाई और जल निकासी की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सादुलपुर के वार्ड 13 में जलभराव से लोग परेशान:नालियों की सफाई और जल निकासी की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर : सादुलपुर के वार्ड 13 में स्थानीय निवासियों ने जल निकासी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है।
वार्ड में जाकिर पुत्र नसरु के घर के पास स्थिति और भी गंभीर है। यहां पानी की निकासी न होने से रास्ते में कीचड़ जमा हो गया है। इससे लोगों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन कीचड़ में फंस चुके हैं।
प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल निकासी की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।
प्रदर्शन में कामरेड जगत सिंह, एडवोकेट शिव कुमार, जराना, तरन्नुम नजमा, संदीप, सुरेन्द्र पुनिया, इरफान खान, पावन कुमार और नरेंद्र सहित कई लोग उपस्थित थे।