[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएम श्री स्कूल में आनंद मेला, छात्रों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पीएम श्री स्कूल में आनंद मेला, छात्रों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए

पीएम श्री स्कूल में आनंद मेला, छात्रों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए

बुहाना : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुहाना के पीएम श्रीमती चमेली देवी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आज आनंद मेला आयोजित किया गया। इस मेले में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया और 49 स्टॉल के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मक विचारों का प्रदर्शन किया।

छात्रों ने मेले में स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए व्यावसायिक और नवाचार आधारित विचार प्रस्तुत किए। प्रत्येक स्टॉल पर विद्यार्थियों ने अपनी नवाचार योजनाओं, बजट प्रबंधन और विपणन कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छात्रों ने यह भी समझाया कि उनके विचारों का स्थानीय और सामाजिक प्रभाव क्या होगा।

मेले में स्थानीय समुदाय के सदस्य, पेरेंट्स, पूर्व छात्र और उद्यमी मूल्यांकनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के विचारों का मूल्यांकन किया और उन्हें रचनात्मक सुझाव तथा प्रोत्साहन दिया।

कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्या मंजू वर्मा, करियर गाइडेंस प्रभारी माया मैम और शिक्षक स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं गांधी फैलो महेंद्र ने भी छात्रों को नवाचार और नेतृत्व के लिए प्रेरित किया और मेले को सुचारू रूप से संचालित करवाने में योगदान दिया।

इस तरह के आयोजनों से छात्रों में सृजनात्मक सोच, व्यावसायिक दृष्टिकोण और सामाजिक जिम्मेदारी के गुण विकसित हो रहे हैं। आनंद मेला स्थानीय स्तर पर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles