[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी बाढ़ान हत्याकांड में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढाणी बाढ़ान हत्याकांड में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

ढाणी बाढ़ान हत्याकांड में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

खेतड़ी: ढाणी बाढा़न में सात दिन पहले युवक की हत्या कर कुएं में डालने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के परिजनों ने मृतक पंकज को न्याय नहीं मिला तो आत्म हत्या करने की चेतावनी दी है। खेतड़ी विधायक प्रत्याक्षी मनोज घुमरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया है। धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मनोज घुमरिया ने बताया कि ढाणी बाढ़ान निवासी पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र को 14 सितंबर की शाम को बदमाशों ने फोन कर बुलाया। रातभर वापस घर नहीं आने पर परिजनों की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। इसके बाद उसका शव खेत में सुखे कुएं में पाया गया, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। मामले में प्रभावी कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों की ओर से अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की ओर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन खेतड़ीनगर पुलिस ने मामले में एक नाबालिग युवक को निरूद्ध कर वारदात का खुलासा कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं। वारदात में कई लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस ने जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया था उस समय उसने पुलिस को वारदात में चार अन्य ओर शामिल होने के बारे में बताया था।

मृतक के पिता ने बताया कि नाबालिग स्कूल से वापस आ रहा था उस समय उससे पूछताछ की थी जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर लेकर चली गई जो अभी तक वापस नहीं दी।

मृतक की मां एवं पिता ने कहा कि उनके बेटे को चार दिन के अंदर न्याय नहीं मिला तो आत्म हत्या करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया यदि जल्द वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर मनीष घुमरिया, पंकज सिंह, सुशील मीणा, नरेश कुमार, महेंद्र कुमार, हरीश, रामसिंह, शिवचरण, सुदेश, अभय मीणा, राजू, सुरेंद्र सिंह, राहुल सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

Related Articles