खेत के होद में मिला युवती का शव, इलाके में सनसनी
खेत के होद में मिला युवती का शव, इलाके में सनसनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खंडेला : कांवट कस्बे के खंडेला रोड स्थित सूरज कॉलोनी में खेत के होद में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थोई थाना पुलिस और कांवट चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, होद से बदबू आने पर ग्रामीणों ने झांककर देखा तो पानी में शव तैरता मिला। पुलिस ने काफ़ी प्रयासों के बाद मृतका की शिनाख्त गुड्डी पुत्री कानाराम बावरिया (निवासी छोटी-बड़ी डूंगरी, ढोढसर, थाना गोविंदगढ़) के रूप में की।
मृतका कई दिनों से चरवाहे मदनलाल गुर्जर के पास रहकर भेड़-बकरियाँ चरा रही थी और 19 सितंबर से लापता थी। शव 3–4 दिन पुराना बताया जा रहा है और इससे तेज़ बदबू आ रही थी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हत्या का है या हादसे का। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।