15 साल से टैक्स बकाया, परिवहन विभाग ने रोलर जब्त
15 साल से टैक्स बकाया, परिवहन विभाग ने रोलर जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.14 लाख रुपये टैक्स बकाया वाले एक रोलर को जब्त कर लिया। यह रोलर गंगानगर से कोटा ले जाया जा रहा था। परिवहन निरीक्षक राजीव जैन ने रींगस में वाहन की जांच की, जिसमें पता चला कि यह रोलर वर्ष 2010 में पंजीकृत हुआ था और तब से अब तक टैक्स जमा नहीं कराया गया। लंबे समय से बकाया टैक्स देखते हुए विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोलर को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया। गौरतलब है कि इन दिनों परिवहन विभाग अवैध व कर बकाया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। विभागीय अधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि टैक्स चोरी करने वाले किसी भी वाहन स्वामी को बख्शा नहीं जाएगा।