नवलगढ़ में रामलीला का भव्य शुभारंभ
नवलगढ़ में रामलीला का भव्य शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित रामलीला का 59वां मंचन इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य रूप से शुरू हुआ। यह आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सूर्य मंडल रामलीला मैदान में किया जाएगा।
समिति के प्रवक्ता मुरली मनोहर चौबदार ने बताया कि रामलीला की शुरुआत डॉ. कपिल गुप्ता एवं गोविन्द पाटोदिया द्वारा गणेश पूजन से की गई। प्रथम दिन की लीला में नारद मोह एवं रावण द्वारा ब्रह्मा जी से वरदान लेने का मंचन प्रस्तुत किया गया।
लीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे प्रारंभ होगा। समिति ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से परिवार सहित पधारकर रामलीला का आनंद लेने एवं लीला की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।