चिड़ावा में विलेज प्रतियोगिता:500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
चिड़ावा में विलेज प्रतियोगिता:500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

चिड़ावा : चिड़ावा के डालमिया ग्राउंड में बनो चैंपियन फाउंडेशन की पांचवीं विलेज प्रतियोगिता का समापन हुआ। एयू बैंक के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबाल और एथलेटिक्स के मुकाबले हुए। महिला वर्ग (17 वर्षीय) फुटबॉल में बास बिजौली की टीम चैंपियन रही। मुरादपुर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग (14 वर्षीय) फुटबॉल में चिड़ावा की टीम प्रथम और गिड़ानिया की टीम दूसरे स्थान पर रही।
वॉलीबॉल में चिड़ावा की टीम विजेता और मंडेलिया स्कूल पिलानी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में मंडेलिया स्कूल पिलानी प्रथम और दुर्गा देवी पिलानी की टीम दूसरे स्थान पर रही। 17 वर्षीय फुटबॉल में चिड़ावा ने प्रथम और ऑस्कर डूमोली ने दूसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में डालमिया शिक्षा समिति के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार मुख्य अतिथि रहे। पार्षद रजनीकांत मान, महेंद्र सिंह बिजारणिया और सफीक गिड़ानिया भी मौजूद रहे। कोच अमित चौहान के अनुसार, प्रतियोगिता में संदीप पीटीआई, कोच देवेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र राव, प्रदीप मेंचु, सौरव सिंह, निशांत और जयंत ने रेफरी की भूमिका निभाई। सभी विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी दी गई।